महावीरी झंडा जुलूस को लेकर पुलिस की व्यवस्था रही चुस्त दुरुस्त

बाबरी झंडा जुलूस को लेकर सुबह से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस चौकसी बनी रही.

By SATISH KUMAR | July 29, 2025 6:22 PM
an image

बगहा. बाबरी झंडा जुलूस को लेकर सुबह से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस चौकसी बनी रही. वहीं महावीर आंकड़ा एवं महावीर झंडा मेला को लेकर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस वालों की विधि व्यवस्था को लेकर तैनाती की गई है. पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल अपने-अपने निर्धारित स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात नजर आए.एमएलसी भीष्म साहनी, एसपी सुशांत कुमार सरोज एसडीएम गौरव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महावीरी झंडा जुलूस को लेकर पुलिस जिला अंतर्गत सभी थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों को पूर्व से ही निर्देशित कर दिया गया था कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में चौकसी बनाए रखते हुए स्वच्छ वातावरण के बीच शांतिपूर्ण माहौल में महावीर झंडा मेला को संपन्न करावे .वही उन्होंने बताया कि प्रशासनिक व पुलिस प्रशासन द्वारा भारी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर देखते हुए डंडा अधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस वालों की तैनाती की गई है एवं सभी को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने स्थलों पर निर्धारित समय पर उपस्थित रहते हुए महावीर झंडा मेला संपन्न होने के पश्चात ही स्थल को छोड़ेगे.इसी क्रम में बगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के बाऊकी माई स्थान पारस नगर ,पटखौली थाना के डुमावलिया स्थित आई बी पी पेट्रोल पंप परिसर समेत अन्य थाना क्षेत्रों में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में महावीर झंडा मेला का आयोजन किया गया. जिसमें मेला स्थलों पर सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे महिला का लुफ्त उठाते नजर आए वही मौके पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही. रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को नागपंचमी के अवसर महावीरी झंडा का जुलूस निकाला गया.जिसके लिए दोपहर बाद से ही एसडीपीओ रागिनी कुमारी के नेतृत्व में पदाधिकारी सबुनी चौक पर मौजूद रहे.जुलूस को लेकर ग्रामीण क्षेत्र और नगर में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे. शाम होने के साथ ही एक एक कर झंडा जुलूस निकालना शुरू हुआ. जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.भक्ति गीत संगीत और नारों के बीच ये अपने उद्गम स्थल से निकले. जहां अपने रूट चार्ट से गंतव्य तक गए. जुलूस में लोग लाठी डंडे के साथ उसे भांजते दिखे. इसके सदस्य लाल पीली पगड़ी पहने अन्य लोगों से अलग दिखाई पड़े. पदाधिकारियों में थानाध्यक्ष दीपक कुमार, सीओ वेदप्रकाश, बीडीओ अजीत कुमार समेत नगर के सभापति प्रतिनिधि नागेंद्र साह, उपसभापति प्रतिनिधि सुजल सिंह ब्रांड एम्बेसडर सदाकांत शुक्ला आदि उपस्थित रहे. इसको लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिखा. सभी ने प्रशासन के निर्देश पर बिना हथियार और डीजे के ही जुलूस निकाला. प्रशासन की देखरेख में सभी जगह से शांतिपूर्ण तरीके से लोग शामिल हुए. नगर में सभापति प्रतिनिधि नागेंद्र साह उपसभापति प्रतिनिधि सुजल सिंह के साथ कई वार्ड पार्षद भी इसमें शामिल हुए. वाल्मीकिनगर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र में महावीरी जुलूस एवं नाग पंचमी का पर्व मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. महावीरी झंडा का पर्व शांतिपूर्ण हो. इसको लेकर पुलिस प्रशासन की जगह-जगह तैनाती देखी गई.वाल्मीकि नगर के विभिन्न क्षेत्रों में महावीरी अखाड़ा एवं पूजा समितियां के द्वारा निकाले गए. जुलूस पर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने पैनी नजर रखा.महावीरी झंडा जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से वाल्मीकि नगर के विभिन्न चौक चौराहे पर पुलिस की तैनात की गई थी. इस महावीरी अखाड़े व जुलूस में युवाओं के द्वारा जमकर करतब दिखाए गया.वहीं कई जगहों पर मेला का भी आयोजन किया गया.जिसमें हर वर्ग के लोगों ने जमकर मेले का लुत्फ उठाया.वहीं जय श्री राम के नारों से गूंज उठा वाल्मीकि नगर.समाचार लिखे जाने तक कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version