Bettiah : एएसपी ने रामनगर में की अपराध गोष्ठी, थानाध्यक्षों को दिशा निर्देश
सडीपीओ कार्यालय में एएसपी दिव्यांजलि जायसवाल ने मासिक अपराध गोष्ठी कर कांडों की समीक्षा की.
By ISRAEL ANSARI | June 1, 2025 4:53 PM
रामनगर
. एसडीपीओ कार्यालय में एएसपी दिव्यांजलि जायसवाल ने मासिक अपराध गोष्ठी कर कांडों की समीक्षा की.इसमें रामनगर पुलिस अनुमंडल सीमा के सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे. एएसपी ने एक एककर सभी थानाध्यक्ष को उनके थाने में दर्ज कांडों के निष्पादन और गिरफ्तारी में तेजी बरतने को कहा. उनके यहां दर्ज सभी कांडों की सूक्ष्मता से समीक्षा की.इनमें त्वरित कार्रवाई के कांडों को निष्पादित करने को कहा. चुनाव की तैयारियों के निर्देश दिए गए. कांडों की समीक्षा के दौरान सभी से कहा जो भी आरोपी है उनकों अविलंब गिरफ्तार करे. साथ ही वारंटियों की धरपकड़ में तेजी लाएं.थाना की सभी पंजियों का अध्ययन करने के निर्देश भी दिए.अपने क्षेत्र के शराब तस्करों के कार्य कलाप की पड़ताल और नए ठिकानों की खोज करने के निर्देश भी दिए. मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक अभय कुमार, गोवर्धना अनिल गुप्ता, चिउटाहा उदय भान सिंह ,बथवरिया कामेश कुमार ,गोबरहिया थानाध्यक्ष रामानंद साह, लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार , सेमरा थानाध्यक्ष संपत कुमार के साथ सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .