हरनाटांड़. बगहा पुलिस जिला अंतर्गत नौरंगिया थाना क्षेत्र के मदनपुर मोड़ के समीप वाहन जांच करने गईं परिवहन विभाग की टीम पर कुछ कतिपय लोगों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हमलावर ओवरलोड वाहनों के चालक हैं. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.जिसका प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह ओवरलोड वाहन चालकों के साथ अन्य लोगों ने परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक को दौड़ा कर गाली- गलौज करते हुए पिटाई कर रहे हैं. अवैध वसूली का आरोप वाहन चालकों ने लगाया आरोप जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग के एएसआई सत्येंद्र कुमार रजक के साथ वाहन चालकों व वाहन मालिकों नें न केवल बदसलूकी की बल्कि सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए परिवहन विभाग के दारोगा पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया.वहीं वाहन चालकों ने अवैध वसूली की बात कही है.मामले में दोनों पक्षों से आवेदन देने की चर्चा सुनी जा रही है. वहीं मामले में नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है जिसकी जांच की जा रही है.नौरंगिया थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. वसूली का अड्डा बना मदनपुर पनियहवा मुख्य सड़क स्थानीय लोगों का कहना है कि उत्पाद पुलिस, वन विभाग, थाना की पुलिस और यातायात समेत परिवहन विभाग की पुलिस केवल जांच के नाम पर खानापूर्ति होती है. केवल वसूली का अड्डा बना हुआ है.आठ किलोमीटर के अंदर पांच जगह-जगह जांच की जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें