नौतन . थाना क्षेत्र के दक्षिण तेल्हुआ पंचायत गांव में विगत वर्ष अपने चाचा के एक शादी समारोह में पंजाब से आये शिवशंकर सहनी के एकलौते पुत्र निखिल कुमार की निर्मम हत्या कर दी गई थी. जहां पुलिस एक सप्ताह बाद नदी के किनारे से दफनाये शव को खोज निकाला था. इसी मामले में फरार चल रहे बिहार पुलिस के सिपाही जगदीश सहनी, वकील सहनी, छोटेलाल सहनी व प्रमुख सहनी के घर बुधवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से कुर्की की गई. जिसमें आरोपियों के घर से खिड़की, दरवाजे, सिलेंडर,चौकी, बर्तन, बक्सा आदि समानों को पुलिस ने बरामद थाने लाईं. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि निखिल हत्याकांड में आरोपियों के ऊपर स्थानीय थाने में कांड संख्या 265/24 दर्ज की गई है. इस मामले में कुछ आरोपियों को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है.जबकि पुलिस से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने नेपाल व गया सहित कई स्थानों छापेमारी की. लेकिन आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर रहे. इधर कोर्ट के आदेश के आलोक में पुलिस ने कुर्की जब्ती की प्रकिया पूरी की गई.
संबंधित खबर
और खबरें