Bettiah : आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, थानाध्यक्ष सहित आठ घायल

नवलपुर थाने की पुलिस टीम पर आरोपी और उनके समर्थकों ने हमला कर दिया.

By MADHUKAR MISHRA | June 15, 2025 6:15 PM
an image

–छह नामजद समेत दर्जनभर अज्ञात पर केस दर्ज, तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल योगापट्टी . प्रखंड अंतर्गत नवलपुर थाना क्षेत्र के पीपरपाती गांव में 307 के आरोपी को गिरफ्तार करने गयी नवलपुर थाने की पुलिस टीम पर आरोपी और उनके समर्थकों ने हमला कर दिया. इसमें आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज योगापट्टी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. घटना शनिवार की देर रात 12 बजे की बतायी गयी है. इधर इस मामले में पुलिस ने तत्परता बरतते हुए हमलावरों के खिलाफ अभियान चलाकर तीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इस घटना को लेकर इस गांव में घंटों अफरातफरी मची रही. जानकारी के अनुसार जानलेवा हमले के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जैसे ही पुलिस टीम पीपरपाती गांव में पहुंची और आरोपी की खोज करने लगी. वैसे ही आरोपी और उसके समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिस टीम की ओर से आठ पदाधिकारी व कर्मी घायल हो गये. थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि उनके अलावा एसआई एकता कुमारी, आलोक कुमार, गिरधारी राम, दिनेश कुमार, चंद्रिका राम, संजय कुमार, जीवित राम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में छह लोगों को नामजद अभियुक्त व जबकि एक दर्जन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वाले व्यक्तियों में तीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जबकि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version