गोताखोरों से ठगी मामले में अब ऑडियो हुआ वॉयरल, सीओ बन धमकाता रहा फ्रॉड

डीके शिकारपुर गांव के छह गोताखोरों से नौकरी के नाम पर 95 हजार रुपये की ठगी का मामला अब जालसाजी की बड़ी साजिश के रूप में सामने आ रहा है.

By SATISH KUMAR | July 7, 2025 6:40 PM
feature

नरकटियागंज. डीके शिकारपुर गांव के छह गोताखोरों से नौकरी के नाम पर 95 हजार रुपये की ठगी का मामला अब जालसाजी की बड़ी साजिश के रूप में सामने आ रहा है. फर्जी तरीके से नरकटियागंज के अंचलाधिकारी (सीओ) बनकर फ्रॉड ने गोताखोरों से फोन पे के माध्यम से रुपये ऐंठ लिए. यही नहीं फर्जी सीओ ने रूपया मिलने पर हुई देरी के बाद गोताखोरों को भद्दी भद्दी गालियां भी दी. इसका खुलासा खुद गोताखोरों ने कर दिया है. इसका ऑडियो भी वॉयरल है. हालांकि प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है. वॉयरल ऑडिया में फर्जी सीओ का बिचौलिया कहता है कि ल सर से बात कर ल. ऑडियो में ठग एक गोताखोर मोटू सहनी को फोन कर खुद को सीओ बताता है और कहता है कि धमकी दे रहे हो कि मुखिया को लेकर आ रहे हैं, इसको लेकर आ रहे उसको लेकर आ रहे है. कल से सुन रहे है. तुम इतना परेशान किया है, दस लोगों का काम हुआ है. हमारा ईज्जत नहीं है रे, मुखिया हमसे बड़ा है रे, मुखिया से उंचा पद होता है सीओ का तुमको मालूम नहीं है. तुम मुखिया से बोलोगे की सर ने घूस लिया है और काम कराया है. तुम लोगों को बुलाया जा रहा था नौकरी के लिए. तुम लोगों का मोरनिंग चल रहा है. तुमको 15 हजार रूपया देना है तुम बोलता कि सर 15 हजार नहीं हो रहा है 10 हजार हो रहा है हम पांच हजार माफ कर देते. तुम धमकी क्यों दिया मुखिया को लाने के लिए. सब रूपया बर्बाद हो जाएगा. हम तुमको गरीब समझ के तुम लोगों का मदद किया हल्ला गुल्ली नहीं करना है. चुपचाप नौकरी करना है. नौकरी के मालिक हम है. तुम जानते हो कि तुम्हारा नौकरी कहा से लगा है विधायक के तरफ से लगा है मुखिया क्या है. तुम्हारे बेटा का सुपरवाइजर में लगा है 60 हजार सैलरी मिलेगा. अगर हम गलत होते खराब होते तो तुमको यहां क्या बुलाते.. तुम अनपढ़ हो गरीब हो तुम जल्दी से रूपया डालकर यहां आओ. नाश्ता खाना हम ही मंगा देंगे. हेड ब्रांच से आदमी आ रहा है. पहले अपने लड़का को बुलाओ. हम स्कैनर भेज दिये है. उधर से गोताखोर बोलता है कि सर जा रहे हैं खोज कर डलवा देते हैं. इस पर फर्जी सीओ का बिचौलिया कहता है कि एक बार में 15 हजार रुपये ट्रांसफर नहीं हो रहा है तो फर्जी का बिचौलिया कहता है कि दो-दो हजार कर के भेज दो, नहीं तो काम में देरी हो जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version