Bettiah : नशा मुक्ति को लेकर नगर में निकली जागरूकता रैली

जीविका और रोटी बैंक के सम्मिलित प्रयास से रविवार को नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत एक रैली निकाली गयी.

By ISRAEL ANSARI | July 13, 2025 5:41 PM
an image

रामनगर.

जीविका और रोटी बैंक के सम्मिलित प्रयास से रविवार को नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत एक रैली निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में जीविका दीदी, स्कूली बच्चे तथा समाजसेवी शामिल रहे. नगर के शिव मंदिर से आगाज रैली हिंद सिनेमा चौक, भगत सिंह चौक होते बस स्टैंड तक गयी. रैली में जागरूक किया गया कि नशा एक धीमा जहर है जो धीरे-धीरे व्यक्ति के शरीर और दिमाग को खोखला कर देता है. यह एक ऐसी लत है जिससे छुटकारा पाना बहुत मुश्किल होता है. नशे के कारण व्यक्ति अपनी नौकरी, शिक्षा और परिवार खो देता है. वह अपराधों की ओर प्रवृत्त होता है और उसका जीवन नर्क बन जाता है. इसमें बताया गया कि नशा मुक्ति एक सामूहिक जिम्मेदारी है. हमें एक-दूसरे का साथ देना होगा और मिलकर इस सामाजिक बुराई को खत्म करना होगा. रैली में उपसभापति प्रतिनिधि सुजल सिंह, राष्ट्रपति सम्मानित सदाकांत शुक्ला, स्टेशन मास्टर शिशिर राय, तारिक तबरेज, टुन्ना यादव, गोलू पासवान, मेघनाथ यादव, रूपम आकाश, राकेश सिंह, सौरभ पांडेय, आनंद रेमी, विकाश गुप्ता, विजय गुप्ता, सुशील छापोलिया आदि शामिल रहे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version