बगहा. मगरमच्छ के हमला से एक अधेड़ व्यक्ति घायल घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के चंद्रपुर भिड़ारी के सरेह में नहर कि बताई जा रही है. बता दें कि हरेंद्र यादव अपने पशुओं को लेकर चराने के लिए सरेह में गया हुआ था. ज्यादा गर्मी हो रहा था तो उसने पास के नहर में हाथ पैर धोने लगा तब तक पानी के अन्दर विशाल मगरमच्छ छुपा हुआ था. जैसे ही पानी के अन्दर से निकल रहा तब तक मगरमच्छ ने हमला कर दिया. फिर उसने अपने सुझबूझ से कई मिनट तक मगरमच्छ से लड़ता रहा. फिर उसके बाद से मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाकर बाहर निकला. तब तक गंभीर रूप से घायल था. घायल स्थिति में वहां से भागते हुए गांव के तरफ आया लोगों ने देखा कि पूरी तरीके से लहूलुहान हो चुका था. वहां के स्थानीय लोगों ने घरवाले वाले सूचना दिया गया. मौके पर पहुंचकर परिजनों के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
संबंधित खबर
और खबरें