चाकूबाजी मामले में बगहा मेजर ने किया पर्यवेक्षण,अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश

बगहा पुलिस जिला के मेजर मुकेश चंद कुंवर ने बुधवार को भखु चौक पर हुए चाकू बाजी की घटना का पर्यवेक्षण किया.

By SATISH KUMAR | June 11, 2025 6:17 PM
an image

वाल्मीकि नगर. बगहा पुलिस जिला के मेजर मुकेश चंद कुंवर ने बुधवार को भखु चौक पर हुए चाकू बाजी की घटना का पर्यवेक्षण किया.इस मामले में मेजर श्री कुवंर ने बताया कि घटना स्थल पर मामले की जांच की गई है. जिसमें कांड संख्या 61/25 के दोनों आरोपियों पर प्राथमिकि नामजद अभियुक्त रंजन कुमार पिता बंगाली साह लव कुश घाट और विशाल कुमार पिता रामजी साह को दोषी पाया गया है.और शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश कांड संख्या 61/25 के आई ओ पुलिस अवर निरीक्षक उत्तम को दिया गया है.उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के कांड संख्या 57 और 58 कदमहिया, 60 लक्ष्मीपुर खड़ंजा टोला, 46 चकदहवा का भी पर्यवेक्षण पदाधिकारी मुकेश चंद्र कुंवर द्वारा किया गया है और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया है. इस अवसर पर पुलिस अवर निरीक्षक रत्नेश कुमार, रत्नेश कुमार, शिम्पी कुमारी, रश्मि कुमारी, पंकज कुमार के अलावा अन्य उपस्थित रहें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version