बकरी चरा रहे बुजुर्ग पर भालू ने बोला हमला, गंभीर रूप से जख्मी, पीएमसीएच रेफर

वाल्मीकि टाइगर परियोजना के जंगल से बुधवार को बाहर आकर एक भालू ने गोवर्धना गांव के एक बकरी चरवाहे पर हमला बोल गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

By SATISH KUMAR | July 16, 2025 6:29 PM
feature

रामनगर. वाल्मीकि टाइगर परियोजना के जंगल से बुधवार को बाहर आकर एक भालू ने गोवर्धना गांव के एक बकरी चरवाहे पर हमला बोल गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिससे उक्त गांव में दहशत का माहौल बन गया. आनन-फानन में जख्मी बुजुर्ग को रामनगर पीएचसी लाया गया. जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेतिया रेफर कर दिया. वहीं जीएमसीएच से भी घायल बुजुर्ग को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी अनुसार गोवर्धना गांव निवासी बलिराम महतो (59 वर्ष) अपनी बकरियों को चराने गांव के समीप गन्ने के खेत के पास गए थे. इस बीच जंगल से बाहर निकले एक भालू ने उन पर अचानक हमला बोल दिया. नतीजतन उसके चेहरे हाथ, पैर आदि में गहरा जख्म बन गया. हमले में उक्त व्यक्ति खून से लथपथ हो गया. उक्त गांव के ग्रामीणों में अभी तक दहशत का माहौल रहा. सरेह में कोई चारा लेने नहीं गया. इस संबंध में चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि भालू के हमले में जख्मी व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. वही रेंजर सत्यम कुमार ने बताया भालू के हमले में जख्मी व्यक्ति को विभागीय वाहन से इलाज के लिए भेजा गया. अभी बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना ले जाया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version