Bettiah : शराब तस्कारों की सूचना पर देने पर मारपीट

उन्होंने इस मामले में 15 नामजद एवं 20 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. फिलहाल आवेदनकर्ता बेतिया गारमेंट हॉस्पिटल में इलाजरत है.

By ISRAEL ANSARI | July 9, 2025 4:53 PM
an image

बगहा.

शराब तस्करों की शिकायत करने पर चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार टोला चैनपुर वार्ड संख्या 11 निवासी पप्पू मियां के परिजनों के साथ मारपीट की गयी है. उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेतिया, मुख्यमंत्री पटना, नेता विपक्ष विधानसभा पटना, मंत्री मद्य निषेध विभाग पटना, जिला पदाधिकारी बेतिया, पुलिस उप महानिरीक्षक बेतिया, पुलिस महा निरीक्षक मुजफ्फरपुर, पुलिस महा निदेशक पटना, अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक पटना, अनुमंडल पदाधिकारी बगहा, पुलिस अधीक्षक बगहा, एवं चौतरवा थाना कुल 12 जगहों पर कथित 10 शराब तस्करों के खिलाफ शिकायत की है. उनकी शिकायत के मद्देनजर पुलिस टीम ने चैनपुर में छापेमारी की. छापेमारी के बाद पुलिस टीम के जाने के बाद शराब तस्कारों ने उनके घर पर हमला बोल पप्पू मियां व उनके परिजनों के साथ मारपीट की. उन्होंने इस मामले में 15 नामजद एवं 20 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. फिलहाल आवेदनकर्ता बेतिया गारमेंट हॉस्पिटल में इलाजरत है. चौतरवा थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने बताया कि एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version