अवैध वसूली मामले में DM की कार्रवाई, 2 एमवीआइ, लिपिक व 4 बिचौलियों के खिलाफ एफआइआर
Betiah News: पश्चिम चंपारण से भ्रष्टाचार के आरोप में जिला परिवहन विभाग की एमवीआइ पूजा कुमारी, एमवीआइ संतोष दास, तत्कालीन लिपिक संजय राव समेत चार बिचौलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
By Rani | July 3, 2025 11:28 AM
Betia News: पश्चिम चंपारण से भ्रष्टाचार के आरोप में जिला परिवहन विभाग की एमवीआइ पूजा कुमारी, एमवीआइ संतोष दास, तत्कालीन लिपिक संजय राव समेत चार बिचौलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के आदेश पर डीटीओ द्वारा यह प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसके अलावा इन दोनों एमवीआइ व लिपिक के खिलाफ निलंबन व प्रपत्र ‘क’ की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला अवैध वसूली का बताया जा रहा है. इस मामले से सेबंधित एक ऑडियो डीएम को मिला था. जिसकी जांच के बाद डीएम ने यह सख्त कार्रवाई की है.
वायरल वीडियो से मामले का खुलासा
डीएम ने बताया कि कुछ दिनों पहले मीडिया व अन्य माध्यमों से एक वायरल ऑडियो संज्ञान में आया. जिसमें परिवहन कार्यालय में पदस्थापित मोटरयान निरीक्षक व अन्य कर्मियों द्वारा अनैतिक कार्य की जानकारी मिली. मामले को गंभीरता से लेते हुए वायरल ऑडियो की सत्यता जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई.
मामले की पुष्टि पर हुई कार्रवाई
जांच के बाद मामले की पुष्टि होने पर आरोपियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. जांच में मोटरयान निरीक्षक पूजा कुमारी एवं जिला परिवहन कार्यालय के अन्य कर्मियों की संलिप्तता मिली. इस मामले में डीएम के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने एमवीआइ पूजा कुमारी, एमवीआइ सम्प्रति प्रतिनियुक्त परिवहन विभाग बिहार संतोष दास व तत्कालीन लिपिक सह सम्प्रति भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय बगहा में तैनात संजय राव व प्रकरण में लिप्त चार विचौलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
पश्चिम चंपारण के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सभी कर्मी और पदाधिकारी सौंपे गये दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें. अन्यथा भ्रष्टाचार संबंधी किसी प्रकार की शिकायत मिलने और उसकी पुष्टि होने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .