बेतिया: बाइक से श्रीनगर पंचायत पहुंचे डीएम, निरीक्षण के बाद पढ़िए क्या कहा

बेतिया के डीएम बाइक से ही जगीरहा पीपा पुल पार कर ठकराहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एक अधिकारी खुद पर्ची कटवा कर चेकअप के लिए डॉक्टर के पास पहुंचा.

By RajeshKumar Ojha | April 11, 2025 9:13 PM
an image

बेतिया ठकराहा (पचं). स्थानीय प्रखंड के दियारा क्षेत्र में शुक्रवार को डीएम दिनेश राय ने बाइक से अपनी टीम के साथ भ्रमण कर श्रीनगर पंचायत का निरीक्षण किया.  श्रीनगर पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की. आवश्यक सुझाव दिया. आंगनबाड़ी, स्कूल, पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन का हाल जाना. क्षेत्र की दूसरी समस्याओं के बारे में दियारा के लोगों को सुना और उसके निराकरण का भरोसा दिलाया. नदी के दोआब में बसे दियारा के लोगों के जनजीवन और यातायात की समस्याओं से रूबरू हुए.


डीएम ने बताया कि बेतिया सदर अनुमंडल के बैरिया में बांध मरम्मत और गंडक नदी के कटाव से पूजहा कब्रिस्तान को बचाने के लिए चल रहे कटाव रोधी कार्य का निरीक्षण किया. ठकराहा स्थित ठोकर संख्या 4 पर चल रहे एंटीरोजन कार्य का निरीक्षण किया. अभियंताओं को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने और मौके पर तत्पर रहने का निर्देश दिया. पूजहा पीपा पुल के रास्ते बालू भरे मार्ग से गुजरते हुए श्रीनगर पंचायत की सड़कों पर पहुंचे.

डॉक्टर फरार. डीएम ने दिया एक्शन के निर्देश


श्रीनगर पंचायत क्षेत्र निरीक्षण के बाद बाइक से ही जगीरहा पीपा पुल पार कर ठकराहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एक अधिकारी खुद पर्ची कटवा कर चेकअप के लिए डॉक्टर के पास पहुंचा. वहां दो चिकित्सक रोस्टर के अनुसार नहीं मिले. दो चिकित्सक अनुपस्थित मिले. इसके बाद डीएम ने पीएचसी प्रभारी को फटकार लगाते हुए व्यवस्था सुधार का निर्देश दिया.

दियारा क्षेत्र के ग्रामीणों ने डीएम के इस भ्रमण को ऐतिहासिक बताया. उनके द्वारा की गयी औचक निरीक्षण से खुशी जताई. इस दौरान डीडीसी समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. डीएम दिनेश राय के इस भ्रमण से दियारा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है और लोगों को शासन प्रशासन के प्रति भरोसा बढ़ा है.

ये भी पढ़ें.. Gaya News: बिजली विभाग गया में निर्बाध बिजली के लिए खर्च करेंगे 50 करोड़, मिलेगी ये सुविधा

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version