संजय जायसवाल ने रेल मंत्री को दिया धन्यवाद
संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “मैं रेल मंत्री का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने बजट में इस बेतिया रेलवे स्टेशन के लिए 54 करोड़ रुपये की अलग से राशि जारी की है. वर्तमान रेलवे स्टेशन को तोड़कर नया दो मंजिला रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा, जो मूल रूप से बेतिया राज की थीम पर होगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का यह बिहार का पहला दौरा है, मुझे पूरा विश्वास है कि उनका दौरा चंपारण के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा.”
क्या होंगे बदलाव?
- पुराने स्टेशन भवन को पूरी तरह तोड़कर नया अत्याधुनिक भवन बनाया जाएगा.
- एयरपोर्ट जैसे लुक और सुविधाओं के लिए नक्शा और डिजाइन जल्द ही तैयार हो जाएगा.
Also Read : Muzaffarpur News: जरूरी खबर! मेहंदी हसन चौक से किला चौक तक 14 दिन बंद रहेगा रोड, इस रूट का करें प्रयोग
ROB का उद्घाटन करेंगे रेल मंत्री
बता दें कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को बिहार दौरे पर हैं. यहां उन्होंने बेतिया और कुमारबाग स्टेशन के बीच नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का उद्घाटन किया. इस पुल के निर्माण 103 करोड़ की लागत से किया गया है. इसके शुरू हो जाने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. रेल मंत्री बनने के बाद अश्विनी वैष्णव का यह पहला बिहार दौरा है. बेतिया के बाद वो पहले मुजफ्फरपुर और फिर पटना भी पहुंचेंगे. जहां वो कई परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे.
Also Read : बिहार की बेटियों ने रचा इतिहास, 25 साल बाद नेशनल गेम्स में जीता गोल्ड, सीएम नीतीश ने दी बधाई