बेतियाराज की थीम पर बनेगा बेतिया रेलवे स्टेशन, करोड़ों खर्च कर मिलेगा एयरपोर्ट जैसा लुक

Bihar News: बिहार के बेतिया रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी. इसके लिए उसे विकसित किया जा रहा है. पुराने रेलवे स्टेशन को तोड़कर नया स्टेशन बेतिया राज की थीम पर बनेगा.

By Anand Shekhar | February 9, 2025 4:19 PM
an image

Bihar News: बिहार का बेतिया रेलवे स्टेशन अब बिल्कुल नए और आधुनिक रूप में नजर आएगा. इसे बेतिया राज की ऐतिहासिक थीम पर तैयार किया जाएगा. नए रेलवे स्टेशन का नया डिजाइन एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा और सुविधाएं विश्वस्तरीय होंगी. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के बिहार आगमन से पहले सोशल मीडिया पर इस बारे में पोस्ट किया.

संजय जायसवाल ने रेल मंत्री को दिया धन्यवाद

संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “मैं रेल मंत्री का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने बजट में इस बेतिया रेलवे स्टेशन के लिए 54 करोड़ रुपये की अलग से राशि जारी की है. वर्तमान रेलवे स्टेशन को तोड़कर नया दो मंजिला रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा, जो मूल रूप से बेतिया राज की थीम पर होगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का यह बिहार का पहला दौरा है, मुझे पूरा विश्वास है कि उनका दौरा चंपारण के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा.”

क्या होंगे बदलाव?

  • पुराने स्टेशन भवन को पूरी तरह तोड़कर नया अत्याधुनिक भवन बनाया जाएगा.
  • एयरपोर्ट जैसे लुक और सुविधाओं के लिए नक्शा और डिजाइन जल्द ही तैयार हो जाएगा.

Also Read : Muzaffarpur News: जरूरी खबर! मेहंदी हसन चौक से किला चौक तक 14 दिन बंद रहेगा रोड, इस रूट का करें प्रयोग

ROB का उद्घाटन करेंगे रेल मंत्री

बता दें कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को बिहार दौरे पर हैं. यहां उन्होंने बेतिया और कुमारबाग स्टेशन के बीच नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का उद्घाटन किया. इस पुल के निर्माण 103 करोड़ की लागत से किया गया है. इसके शुरू हो जाने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. रेल मंत्री बनने के बाद अश्विनी वैष्णव का यह पहला बिहार दौरा है. बेतिया के बाद वो पहले मुजफ्फरपुर और फिर पटना भी पहुंचेंगे. जहां वो कई परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे.

Also Read : बिहार की बेटियों ने रचा इतिहास, 25 साल बाद नेशनल गेम्स में जीता गोल्ड, सीएम नीतीश ने दी बधाई

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version