चंपारण सरकार की जमीन नापी शुरू, अतिक्रमण करनेवालों को बिहार सरकार थमायेगी नोटिस

Bettiah Raj : मैनेजर ने बताया कि यह जमीन बेतिया सरकार की संपत्ति है और इसे अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन लोगों ने इस भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है उन्हें जल्द ही प्रशासन की ओर से चेतावनी दी जाएगी.

By Ashish Jha | April 11, 2025 8:09 AM
an image

Bettiah Raj: बेतिया. बिहार और यूपी में फैले चंपारण रियासत यानि चंपारण सरकार की जमीन से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बेतिया स्थित मनुआपुल थाना क्षेत्र के गुरवलिया में बेतिया राज के मैनेजर और अमीन ने करीब 8 एकड़ 23 डिसमिल भूमि की नापी शुरू की. मैनेजर ने बताया कि यह जमीन बेतिया सरकार की संपत्ति है और इसे अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन लोगों ने इस भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है उन्हें जल्द ही प्रशासन की ओर से चेतावनी दी जाएगी.

अतिक्रमण हटाने के लिए सख्स अभियान शुरू

बेतिया सरकार की पूरी संपत्ति अब बिहार सरकार के अधीन है. आईएएस केके पाठक जो राजस्व परिषद के अध्यक्ष हैं. उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त अभियान शुरू किया है. इसी कड़ी में गुरवालिया स्थित इस जमीन की मापी करवाई गई ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाकर इसे अतिक्रमण मुक्त कराया जा सके. सरकार और प्रशासन के इस सख्त रुख के बाद यह साफ हो गया है कि बेतिया महाराज की जमीनों पर अवैध कब्जा जल्द हो जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि मापी के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही कब्जाधारियों को हटाया जाएगा.

अतिक्रमण हटाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती

बेतिया सरकार की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने की यह प्रक्रिया प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है, लेकिन सरकार की मंशा स्पष्ट है कि अवैध कब्जे किसी भी कीमत पर नहीं रहेंगे. बेतिया शहर करीब 80% बेतिया महाराज की जमीन पर बसा हुआ है. बेतिया सरकार की जमीन पर लोग तीन मंजिला इमारत तक बना चुके हैं. भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी के विधानमंडल में बताए गए आकंड़े के अनुसार बेतिया राज की कुल सर्वेक्षित भूमि 24477 एकड़ 14 डिसमिल है. बिहार के साथ ही यूपी में भी बेतिया सरकार की दबी हुई जमीन है जिसे सरकार बाहर निकाल रही है.

Also Read: Bihar News: बिहार के 350 ब्लॉक में खुलेंगे डिग्री कॉलेज, सम्राट का 534 प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज खोलने का एलान

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version