Bihar Crime: शादी के बाद पति गया था कमाने प्ररदेश, बेतिया में घरवालों ने कर दी पत्नी की हत्या
Bihar Crime: पश्चिमी चंपारण जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां पर ससुराल वालों ने दहेज के लिए एक महिला की हत्या कर दी है. महिला का पति कमाने के लिए परदेश गया हुआ था.
By Radheshyam Kushwaha | July 27, 2025 6:53 PM
Bihar Crime: पश्चिमी चंपारण जिले के मैनाटांड़ स्थित मधुरी गांव निवासी दारोगा महतो की पत्नी आशा देवी (20) की हत्या दहेज के लिए ससुराल वालों ने कर दी है. घटना शनिवार की बतायी जा रही है, लेकिन हत्या की बात रविवार को पता चला, जब मृतका के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आशा देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है. मृतका के परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं.
दहेज के लिए महिला की हत्या
जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंची आशा देवी की चाची बलथर निवासी मैना देवी ने बताया कि आशा की शादी वर्ष 2023 में दारोगा महतो से हुई थी. उसे एक नौ माह का बेटा है. शादी के बाद से ससुराल वाले एक लाख रुपये दहेज को लेकर आशा को प्रताड़ित करते थे. आशा के पिता महेन्द्र महतो की मृत्यु हो चुकी है. शनिवार की सुबह जानकारी मिली कि आशा की हत्या उसके भसुर भगवान महतो, दयादिन सीमा देवी, ननद मालती देवी तथा नंदोई दशरथ महतो कर दी है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर परिजन गांव में पहुंचे तो देखा कि आशा का शव पुआल पर रखा हुआ था. ससुराल वाले घर छोड़कर फरार थे. उसके पति दूसरे राज्य में कमाने गए हुए है. उसके बाद घटना की सूचना मैनाटांड़ पुलिस को दी गयी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रविवार को जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है.
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .