बिहार में चाकू लेकर टहल रहा था छोटा भाई, बड़े ने टोका तो कर दी हत्या
Bihar Crime: आरोपित मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर ली गयी है. अभी तक स्वजनों ने थाने में शिकायत नहीं की है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज होगी. मामले की जांच हो रही है.
By Ashish Jha | April 21, 2025 9:22 AM
Bihar Crime: बेतिया. बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया के नगर थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद कुड़ियापट्टी वार्ड नंबर 18 में रविवार की रात मामूली विवाद में सगे छोटे भाई प्रदीप कुमार ने अपने बड़े भाई साहिल कुमार (32) की चाकू गोद हत्या कर दी है. साहिल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. हालांकि लोग उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके शरीर पर तीन-चार जगह चाकू के घाव मिले हैं.
आरोपित प्रदीप मानसिक रूप से बीमार
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू को भी जब्त कर लिया. एसएसएल की टीम मामले की जांच कर रही है. आरोपित भाई मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. उसका इलाज चंडीगढ़ में हो रहा था. घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इस बावत एसडीपीओ ने बताया कि दो सगे भाइयों के बीच चाकूबाजी हुई है. आरोपित मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर ली गयी है. अभी तक स्वजनों ने थाने में शिकायत नहीं की है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज होगी. मामले की जांच हो रही है.
चाकू के पहले वार में ही गिर गया साहिल
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रदीप घर के बाहर चाकू लेकर घूम रहा था. साहिल उसे रोककर पूछा कि वह चाकू लेकर कहां जा रहा है. तब वह भड़क गया और साहिल पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. चाकू लगते ही साहिल वहीं गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल साहिल को जीएमसीएच ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की गंभीरता को देख एसडीपीओ विवेक दीप मौके पर पहुंचे. जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया.
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .