Bihar Flood: बेतिया में 20 साल पहले बना रिंग बांध देर रात टूटा, 5 पंचायतों में घुसा बाढ़ का पानी
Bihar Flood: अब तक बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों में कई तटबंध टूट चुके हैं. लाखों की आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गई है, बेतिया में सोमवार की देर रात मुख्य पीडी रिंग बांध टूट गया, जिससे पांच पंचायत को कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
By Ashish Jha | October 1, 2024 11:23 AM
Bihar Flood: बेतिया. बिहार में बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कई जिलों में नीचले इलाकों में नदी का पानी घुस गया है. अब तक बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों में कई तटबंध टूट चुके हैं. लाखों की आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गई है, बेतिया में सोमवार की देर रात मुख्य पीडी रिंग बांध टूट गया, जिससे पांच पंचायत को कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
20 वर्ष पहले हुआ था पीडी रिंग बांध का निर्माण
आधी रात को गंडक नदी अपने विकराल रूप धारण कर लिया और बैरिया प्रखंड स्थित उतरी पटजिरवा पंचायत के रनहा में गंडक नदी ने पीडी रिंग बांध धराशायी हो गया. 20 वर्ष पहले पीडी रिंग बांध का निर्माण कराया गया था. बांध के टूटने से पांच पंचायत तबाही के मंजर को झेलने को विवश है. नदी का जलस्तर कम होने के कारण नुकसान कम होने की उम्मीद जतायी गयी है. लोगों का कहना है कि अगर जलस्तर अधिक होता तो कई घर बह गये होते.
उतरी पटजिरवा, सूर्यपूर, दक्षिणी पटजिरवा, पखनाहा डुमरिया, मलाही बलुआ में बाढ़ से हाहाकार मच गया है. गांव छोड़कर लोग दूसरे जगह पलायन पर विवश हैं. ग्रामीण अपने माल जान को लेकर ऊंचे स्थानों पर चले गए हैं. बाढ़ प्रभावित इलाके में अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार, सदर एसडीपीओ 2 रजनीश कांत सहित श्रीनगर थाना के पुलिस कैंप कर रही है और राहत कार्य चलाया जा रहा है.
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .