Bihar Liquor Ban: बेतिया में राजनीतिक झंडे वाली टाटा सफारी से 379 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, चालक फरार

Bihar Liquor Ban: बिहार के बेतिया में बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. जिसमें एक टाटा सफारी गाड़ी से 1600 बोतल यानी कुल 379.200 लीटर शराब जब्त की गई.

By Anshuman Parashar | October 18, 2024 6:05 PM
feature

Bihar Liquor Ban: बिहार के बेतिया में बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. जिसमें एक टाटा सफारी गाड़ी से 1600 बोतल यानी कुल 379.200 लीटर शराब जब्त की गई.

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया शराब

पुलिस को सूचना मिली थी कि बगहा की ओर से शराब की खेप लाई जा रही है. जिसके बाद सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया गया. जांच के दौरान NH पर तेज गति से आ रही एक टाटा सफारी दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और तेजी से लौरिया की ओर भागने लगा. पुलिस ने पीछा करते हुए पड़री नहर के पास गाड़ी को रोकने में सफलता पाई, लेकिन चालक और उसके साथी मौके से फरार हो गए.

कुल बरामद किया गया इतना लीटर शराब

गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को डिक्की में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली. चौंकाने वाली बात यह रही कि गाड़ी पर एक राजनीतिक दल का झंडा लगा हुआ था और उस पर दो अलग-अलग राज्यों के बिहार का और दूसरा हरियाणा के नंबर प्लेट थे. पुलिस ने एक टाटा सफारी गाड़ी से 1600 बोतल यानी कुल 379.200 लीटर शराब जब्त किया.

ये भी पढ़े: बिहार में दरोगा साहब का बड़ा कारनामा, सैंकड़ों लीटर शराब के साथ हुए गिरफ्तार

थानाध्यक्ष ने क्या बताया

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. इस मामले से क्षेत्र में शराब तस्करी के नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है और पुलिस इस दिशा में हर पहलू की जांच कर रही है.

रिपोर्ट- चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version