कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
एनडीए के सभी नेताओं ने अपने संबोधन से स्पष्ट कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी घटक दल एकजुट होकर चुनाव लडेंगे. इस कार्यक्रम में जिला प्रखंड के पंचायत स्तर के बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे. दरअसल, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 225 सीटें जीतने का लक्ष्य तय करना था. सम्मेलन में करीब 5,000 पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
बीजेपी ने लालू-राबड़ी पर साधा जमकर निशाना
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने लालू-राबड़ी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अब लालू के लाल-तेजस्वी को और उनकी बेटी मिसा भारती को नीतीश का प्यार नसीब होने वाला नहीं है . 2025 नीतीश कुमार के अध्यक्षता में चुनाव लड़ा जाएगा और एक बार फिर 2025 में बिहार में नीतीश की सरकार बनेगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में चुनावी साल में बदलेगा समीकरण, पशुपति पारस बोले- एनडीए के लोगों ने…
कौन-कौन रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, हम के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार, वाल्मीकि नगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह, एमएलसी भीषम सहनी, बगहा विधायक राम सिंह,भागीरथी देवी ,जनक चमार , गणेश ठाकुर, राम रतन सिंह, जनार्दन ठाकुर, डॉ सुमित कुमार कुशवाहा, भाजपा भूपेंद्र नाथ तिवारी, हृदय दुबे, नंदकिशोर राम, जनार्दन शर्मा, राकेश सिंह, कार्यक्रम के संयोजक केशव चौबे, रितु जायसवाल,मनोज सिंह ,दीपू तिवारी, सुजीत सिंह, राहुल सिंह,प्रमोद प्रसाद, अनूप पांडेय, अंकित मिश्रा, सोनेंद्र तिवारी, अरविंद गुप्ता, मनोज सिंह, ओम निधि वत्स, दीपक सिंह, धनंजय यादव, आशुतोष मालवीय ,निजामुद्दीन अंसारी समेत पांचों दलों के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: RJD New President: जल्द मिल सकता है राजद को नया अध्यक्ष, कई नामों पर नजर