बेतिया पुलिस का बड़ा कदम, 19 अपराधी गिरफ्तार और 84 लीटर शराब बरामद
Bihar News: बिहार के बेतिया पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिले में सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. पिछले 24 घंटों में पुलिस ने विभिन्न थानों में छापेमारी कर 19 अपराधियों को गिरफ्तार किया.
By Anshuman Parashar | December 1, 2024 8:45 PM
Bihar News: बिहार के बेतिया पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिले में सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. पिछले 24 घंटों में पुलिस ने विभिन्न थानों में छापेमारी कर 19 अपराधियों को गिरफ्तार किया. साथ ही, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 2 लाख 7 हजार 500 रुपये का जुर्माना भी वसूला. पुलिस ने दो सेकेंड हैंड वाहनों को भी जब्त किया.
अपराधियों के पास से 84.4 लीटर अवैध शराब बरामद
पुलिस मीडिया सेल प्रभारी विनोद कुमार सिंह के अनुसार, यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर की गई. गिरफ्तार अपराधियों से 84.4 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है. इनमें से 17 अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि दो वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है.
मैनाटांड़ पुलिस ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से एक शराब तस्कर को भी पकड़ा. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति को नेपाल से आते हुए देखा गया और कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए तस्कर के पास से नेपाल निर्मित कस्तूरी शराब की 50 बोतलें बरामद की गईं. गिरफ्तार तस्कर की पहचान गौनाहा के बिट्टू कुमार के रूप में हुई है.
यह अभियान पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ उठाए जा रहे ठोस कदम का हिस्सा है, जिससे जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश भेजा जा रहा है.
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .