बगहा में बाघ का आतंक, भैंस को बनाया अपना शिकार, ग्रामीणों में दहशत

Bihar News: बिहार के बेतिया में बगहा बीटीआर के चिउटहा वन क्षेत्र अंतर्गत ढोल बाजवा पंचायत के हथुहवा गांव में मंगलवार को एक बाघ ने जंगल के पास कक्ष संख्या K-39 और K-40 के समीप एक भैंस पर हमला कर उसे मार डाला.

By Anshuman Parashar | December 3, 2024 5:20 PM
feature

Bihar News: बिहार के बेतिया में बगहा बीटीआर के चिउटहा वन क्षेत्र अंतर्गत ढोल बाजवा पंचायत के हथुहवा गांव में मंगलवार को एक बाघ ने जंगल के पास कक्ष संख्या K-39 और K-40 के समीप एक भैंस पर हमला कर उसे मार डाला. घटना उस समय हुई, जब चरवाहे अपने मवेशियों को चराने जंगल के समीप गए थे.

घटना का विवरण

चरवाहे जंगल के पास मवेशियों को चरा रहे थे, तभी अचानक बाघ की दहाड़ सुनकर वे घबरा गए और जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए. चरवाहों ने भागकर ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर शोर मचाया, जिससे बाघ पास के गन्ने के खेत में छिप गया. इसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया.

वन विभाग की कार्रवाई

चिउटहा रेंज के रेंजर विजेंद्र कुमार ने बताया कि घटना कक्ष संख्या K-39 और K-40 के पास हुई है. बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए टीटीपीपी (टाइगर ट्रैकिंग प्रोटेक्शन प्रोग्राम) टीम को तैनात किया गया है. वन विभाग की टीम ने बाघ के पगमार्क की ट्रैकिंग शुरू कर दी है.

बाघ की गतिविधियों पर नजर

वन विभाग ने जानकारी दी है कि मादा बाघ आमतौर पर अपने शावकों की सुरक्षा के लिए गन्ने के खेतों का सहारा लेती हैं. टीम बाघ की गतिविधियों की लगातार निगरानी कर रही है और उसे जंगल की ओर वापस भेजने का प्रयास कर रही है, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

ये भी पढ़े: बिहार में भूमि सुधारों की दिशा में बड़ी पहल, जमीन सर्वे की समयसीमा बढ़ी, जानिए नया डेडलाइन

ग्रामीणों में डर का माहौल

घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल है. वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे सजग रहें और विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें. टीम हर संभव कोशिश कर रही है कि बाघ को सुरक्षित तरीके से जंगल में लौटाया जा सके.

रिपोर्ट – चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version