बगहा में कथा-मटकोर के दौरान कट्टा का खेल, ग्रामीणों के सूझबूझ से आरोपी गिरफ्तार
Bihar News: बिहार के बेत्तिया में बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र के बरिआरवा पाठखोली गांव में एक व्यक्ति को देशी कट्टा लहराते हुए गिरफ्तार किया गया.
By Anshuman Parashar | November 25, 2024 4:54 PM
Bihar News: बिहार के बेत्तिया में बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र के बरिआरवा पाठखोली गांव में एक व्यक्ति को देशी कट्टा लहराते हुए गिरफ्तार किया गया. घटना रविवार रात की है, जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा. आरोपी अपने चचेरे भाई के घर कथा-मटकोर समारोह में शामिल था और वहीं कट्टा लहरा रहा था. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद कार्रवाई की गई.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया
थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव में एक व्यक्ति देशी कट्टा लहरा रहा है. SI ज्योति कुमारी मौर्या, SI संतोष कुमार और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम आनंद कुमार राव उर्फ गोलू कुमार राव बताया.
गिरफ्तार आरोपी को कट्टा के साथ थाना लाया गया, जहां उसके खिलाफ कांड संख्या 307/024 के तहत आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की आगे जांच की जा रही है.
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .