Bihar News: बेत्तिया में बाघ का कहर, चार बकरियों को बनाया शिकार, चरवाहा बाल-बाल बचा
Bihar News: बिहार के बेत्तिया ज़िला के अंतर्गत वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के मंगुराहा रेंज के सूरजपुर की चार बकरियों को बाघ ने मारकर अपना निवाला बना लिया. सूरजपुर निवासी भगवान दहित ने बताया कि बुधवार को शाम में गांव से सटे पूरब उत्तर सरेह में बकरी चरा रहा था.
By Anshuman Parashar | October 24, 2024 7:07 PM
Bihar News: बिहार के बेत्तिया ज़िला के अंतर्गत वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के मंगुराहा रेंज के सूरजपुर की चार बकरियों को बाघ ने मारकर अपना निवाला बना लिया. सूरजपुर निवासी भगवान दहित ने बताया कि बुधवार को शाम में गांव से सटे पूरब उत्तर सरेह में बकरी चरा रहा था. इसी बीच में गन्ने के खेत से निकलकर बाघ अचानक झपटा. बाघ को देख भगवान दहित किसी तरह भागकर अपना जान बचाया. बाघ ने चार बकरियों को मार दिया और अपना निवाला बना लिया.
पीड़ित ने इस घटना की सूचना वां विभाग को दी
पीड़ित ने इस घटना कि सूचना वन विभाग को दी है. भगवान दहित का भतीजा तुलसी दहित ने बताया कि शुक्रवार को जब वह गांव के बगल में अवस्थित एक पइन में मछली मार रहा था, इसी दौरान गन्ने के खेत से निकल कर बाघ उस पर अचानक गुर्राया. बाघ को गुर्राते हुए देख वह आहिस्ता आहिस्ता पीछे हटने लगा. झाड़ियां का सहारा लेकर भागकर गांव में घुस गया. तुलसी दहित बाघ का शिकार होने से बाल-बाल बच गया.
फॉरेस्टर रूप सिन्हा ने बताया कि बकरियों को बाघ के मारने की खबर मिली है. इस घटना की खबर मिलते ही टाइगर टेकरों ने उस बाघ की पहचान की है. मादा बाघ अपने शिकार की तलाश में जंगल से बाहर निकल गयी है.उस बाघ का शिकार होने से बाल बाल बचा चरवाहा। वन विभाग ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर में पीड़ित परिवार को मुआवजा दे दिया जाएगा.
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .