काम से लौटे तो पत्नी गायब
पति ने बताया कि 24 जून की रात वह टेंट हाउस का काम निपटाकर जब घर लौटा तो उसकी पत्नी गायब थी. उसके माता-पिता घर में मौजूद थे और सभी ने रात का खाना खाकर विश्राम किया था. पत्नी के अचानक लापता होने के बाद आसपास काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. जब ससुराल पक्ष को जानकारी दी गई, तो उन्होंने भी तलाश शुरू की. तब जाकर पता चला कि महिला अपने गांव के ही युवक सरफराज आलम के साथ फरार हो गई है.
कैश और गहनों की भी कर ली सफाई
घटना के बाद जब घर में जांच की गई, तो पता चला कि विवाह के दौरान दिए गए कीमती गहने भी गायब हैं. पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी नथिया, मांगटीका, तवख, हाथशंकर, पायल, मंगलसूत्र लॉकेट समेत करीब एक लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गई है.
पुलिस कर रही सर्विलांस से जांच
श्रीनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच प्रेम प्रसंग के एंगल से की जा रही है. आरोपितों के मोबाइल लोकेशन को सर्विलांस पर रखा गया है और जल्द ही उन्हें पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: तेजस्वी ने क्यों ठुकराया ओवैसी का साथ? ‘BJP एजेंट’ वाला मामला नहीं, बल्कि ये है असली वजह