Bihar: इंस्टा रील और जामुन का लालच ने छीन ली चार मासूमों की जिंदगियां, पानी में फुदकने की ख्वाहिशों ने मिटा दिया सबकुछ

Bihar News: बेतिया. नरकटियागंज अंतर्गत गोपाला ब्रह्मा स्थान के पेड़ों पर फले जामुन और गर्मी की छुट्टियों की बेफिक्री ने एक साथ तीन परिवारों की खुशियां लील लीं. नरकटियागंज में पहली बार हुई ऐसी दर्दनाक घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है. शुक्रवार दोपहर का समय था. नगर के वार्ड संख्या दो और पहकौल जमुनिया के पांच बच्चे आम और जामुन के लालच में घर से निकले थे.

By Radheshyam Kushwaha | June 28, 2025 7:00 PM
an image

Bihar News: बेतिया के पांच बच्चे, जिनकी उम्र थी 10 से 13 साल के बीच. खेल, मस्ती और एक साथ नहाने की ख्वाहिश पांच दोस्तों को खींच लाई गोपाला ब्रह्मा स्थान के समीप बहती हड़बोड़ा नदी की ओर. दिन शुक्रवार लगभग दोपहर दो बजे के करीब चारों दोस्त हंसते खिलखिलाते जामुन के पेड़ के नजदीक पहुंचे. जामुन खाने की लालच और पानी में फुदकने की ख्वाहिशों ने दस मिनट के अंतराल में सब कुछ मिटा दिया. पानी में चहकते हुए चारों घुसे जरूर लेकिन लौटकर सिर्फ एक ही आया रेहान शेख. बाकी इरशाद, दिलशाद, रिजवान और आशिफ उस नदी की गहराई में डूब गए, जहां जीवन से अधिक गहराई मौत की थी. मां शहनाज खातून की आंखें अब आंसू नहीं बहातीं पिछले 24 घंटे से दहकते दहकते उसके आंसू सुख चुके है. वो बदहवास सी हो गयी है. छह महीने पहले उन्होंने पति को खोया और अब इकलौता बेटा आशिफ भी चला गया. वह अपने बेटे की याद में बस एक सवाल दोहरा रही हैं अब मैं क्यों जिऊं रिजवान की मां रबुनेशा खातून की चीखें मोहल्ले के हर घर तक पहुंच रही थीं. ऐसा दर्द, जिसे बयां करने के लिए शब्द नहीं, बस सिसकियां काफी थीं. पिता फिरोज अंसारी स्तब्ध खड़े थे जैसे सब कुछ थम सा गया हो.

ठुकराया मुआवजा, नहीं कराया बच्चों का पोस्टमार्टम

जब मेरे बच्चे ही नहीं रहे, तो क्या करूं इस मुआवजा का, ऊपरवाले ने सब कुछ छीन लिया मेरा, अब कुछ नहीं चाहिए नदी में डूबने से हुई मौत मामले में गौनाहा थाना के पहकौल निवासी मो. मुस्तफा आलम और रौशनी के दोनों पुत्र ईरशाद और दिलशाद की मौत के बाद रौशनी यहां चीखती रही. अधिकारी व स्थानीय लोगों ने बच्चों का पोस्टमार्टम कराने को कहा लेकिन रौशनी बोली क्या होगा पैसा जब मेरी दुनिया ही नहीं है तो वो अनुदान लेकर क्या करेगी. एक मां के लिए उसके बेटों से बढ़कर कुछ भी नहीं. रौशनी और मुस्तफा के आंखों से बहने वाले आंसू अधिकारियों के संवेदनशीलता को भी धो रहे थे.

मासूमों के साथ गए रेहान ने बताई घटना की सच्चाई

रेहान शेख वह अकेला बच्चा जो ज़िंदा लौटा, हादसे का गवाह भी बना. उसकी मां ने उसे नहाने से मना किया था. इसलिए वह सिर्फ वीडियो बनाने के लिए रुका. लेकिन जब उसके सामने एक-एक कर चार दोस्त डूबते चले गए, तो वह चिल्लाता हुआ भागा और मोहल्ले को खबर दी. रेहान ने बताया कि पहले इरशाद डूबा उसे बचाने के लिए उसका भाई दिलशाद फिर दिलशाद भी डूब गया. दोनों को बचाने के लिए रिजवान आगे बढ़ा और अंत में आसिफ तीनों को बचाने के लिए लेकिन चारों एक एक कर डूबते चले गए. रेहान ने कहा कि वो भी उन्हें बचाने के लिए बढ़ा. लेकिन पानी अधिक होने के कारण वो वहां से भाग कर गोपाला स्थान पहुंचा और लोगो को घटना के बारे में जानकारी दी और घरवालों को सारी बातें बताई.

Also Read: Cylinder Blast: गोपालगंज के आइसक्रीम फैक्ट्री में सिलिंडर ब्लास्ट, टेक्नीशियन की दर्दनाक मौत

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version