Bihar News: NH 727 पर तेज रफ्तार में कार का भीषण हादसा, डिवाइडर से टकरा कर पलटी, चालक बाल-बाल बचा

Bihar News: बिहार के बेतिया में बगहा नगर के NH 727 मुख्य मार्ग पर रतनमाला मस्जिद के पास एक तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

By Anshuman Parashar | November 10, 2024 5:16 PM
an image

Bihar News: बिहार के बेतिया में बगहा नगर के NH 727 मुख्य मार्ग पर रतनमाला मस्जिद के पास एक तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार ने डिवाइडर को तोड़ दिया, जिससे आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों ने पलटी हुई कार को सीधा किया और चालक की जान बचाई.

NH 727 पर घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं

यह घटना रफ्तार का कहर साबित हुई, क्योंकि NH 727 पर हाल ही में तेज गति से वाहन चलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसके परिणामस्वरूप कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें जानमाल का नुकसान हो चुका है. हालांकि, वाहन चालक निर्धारित गति सीमा को नजरअंदाज कर रफ्तार से वाहन चला रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

ये भी पढ़े: बिहार में बजरी कारोबार के लिए नई सख्ती, हर आयात पर होगी पूरी निगरानी, जानें नए नियम

पुलिस घटना स्थल पर पहुंच हादसे की जांच-पड़ताल कर रही

इस हादसे में कार चालक नगर के डुमवालिया मोहल्ला निवासी गुड्डू बताया गया है. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि लोग पलटी कार को देख रहे थे. भगवान का शुक्र था कि कार में चालक के अलावा कोई अन्य सवार नहीं था, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई. नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है और हादसे की जांच-पड़ताल कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version