बीवी को मनाने का अनोखा तरिका, बेतिया में 140 फीट ऊंचे टावर से पति ने दी कूदने की धमकी
Bihar News: बिहार के बेतिया में शुक्रवार की रात एक युवक ने ऐसा हंगामा किया कि पूरा गांव जाग उठा. नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा कुंजलहि वार्ड नंबर दस में रहने वाले छबिलाल चौधरी ने पत्नी को मायके से बुलाने के लिए जान जोखिम में डाल दी.
By Anshuman Parashar | November 30, 2024 4:56 PM
Bihar News: बिहार के बेतिया में शुक्रवार की रात एक युवक ने ऐसा हंगामा किया कि पूरा गांव जाग उठा. नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा कुंजलहि वार्ड नंबर दस में रहने वाले छबिलाल चौधरी ने पत्नी को मायके से बुलाने के लिए जान जोखिम में डाल दी. नशे में धुत छबिलाल 140 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा, “जब तक मेरी पत्नी गुड़िया नहीं आएगी, मैं नहीं उतरूंगा. अगर वो नहीं आई तो कूदकर जान दे दूंगा.”
रातभर चला हंगामा, जुटी भीड़
रात के अंधेरे में छबिलाल का हाई वोल्टेज ड्रामा देखकर गांववालों की भीड़ जुट गई. इस ड्रामा के बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नीचे उतारने की कोशिश करने लगी, लेकिन छबिलाल जिद पर अड़ा रहा. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने छबिलाल की पत्नी गुड़िया को बुलाने के लिए परिजनों को उसके मायके भेजा. रातभर समझाने-बुझाने के बाद आखिरकार गुड़िया को मौके पर लाया गया. पत्नी को देखते ही छबिलाल ने टावर से उतरने की सहमति दी.
नशे में धुत था युवक
छबिलाल को टावर से नीचे उतारने के बाद पुलिस ने उसकी मेडिकल जांच करवाई, जिसमें वह नशे में पाया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार ने बताया कि पत्नी गुड़िया से भी पूछताछ की गई है. फिलहाल दोनों को थाने में रखा गया है और मामले की जांच जारी है.
पुलिस कर रही है आगे की कार्रवाई
इस घटना ने न सिर्फ पुलिस बल्कि गांववालों की भी सांसें अटका दीं. टावर पर बैठे छबिलाल को टॉर्च की रोशनी दिखाकर नीचे उतारा गया. उसका यह कदम देखने वालों को हैरान कर गया. पुलिस का कहना है कि यह पूरा मामला आपसी विवाद का है. छबिलाल के इस खतरनाक कदम के बाद अब उसे और उसकी पत्नी को काउंसलिंग के लिए भेजा जाएगा.
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .