Bihar News: बेतिया के अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, उपाधीक्षक प्रशांत किशोर हुए निलंबित
Bihar News: बिहार के बेतिया में नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए उपाधीक्षक डॉ. प्रशांत किशोर को पद से हटा दिया है.
By Anshuman Parashar | November 19, 2024 4:59 PM
Bihar News: बिहार के बेतिया में नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए उपाधीक्षक डॉ. प्रशांत किशोर को पद से हटा दिया है. जांच रिपोर्ट में अस्पताल की गंभीर लापरवाहियां सामने आईं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
जांच के दौरान कई खामियां उजागर हुईं
घटना के बाद उपाधीक्षक न केवल गायब थे, बल्कि उन्होंने जांच टीम के सामने भी पेश होने से इनकार किया. उपाधीक्षक डॉ. प्रशांत किशोर 16 नवंबर से 19 नवंबर तक बिना सूचना दिए अनुपस्थित पाए गए. अस्पताल में डॉक्टरों की कमी और लापरवाही के कारण नर्स द्वारा गलत इंजेक्शन लगाए जाने से जच्चा-बच्चा दोनों की जान गई. अस्पताल में जांच के दौरान कई खामियां उजागर हुईं.
दो नर्सों के भरोसे पूरा अस्पताल संचालित हो रहा
घटना के समय अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, और केवल दो नर्सों के भरोसे पूरा अस्पताल संचालित हो रहा था। जांच के दौरान कई खामियां उजागर हुईं था. इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस मामले ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को उजागर किया है, जिसके बाद प्रशासन ने अस्पताल की व्यवस्था सुधारने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .