Bihar News: बेतिया में पुलिस की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप, लाखों का गांजा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में पुलिस ने अपराधियों और तस्करों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है. SP शौर्य सुमन के निर्देशन में सहोदर पुलिस ने कामता फॉर्म के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 47.8 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया.
By Anshuman Parashar | October 31, 2024 5:45 PM
Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में पुलिस ने अपराधियों और तस्करों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है. SP शौर्य सुमन के निर्देशन में सहोदर पुलिस ने कामता फॉर्म के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 47.8 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. इस जब्ती की अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है, जो जिले में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है.
छापेमारी में बरामद किया गया सामान
इस घटना में गिरफ्तार तस्कर की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी पिंटू सहनी के रूप में हुई है. इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए नरकटियागंज के SDPO जय प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि जमुनिया के पास से एक तस्कर बाइक पर भारी मात्रा में गांजा लेकर नरकटियागंज की तरफ जा रहा है. इस जानकारी के आधार पर सहोदर पुलिस ने तत्काल वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया और निर्धारित जगह पर संदिग्ध बाइक को रोक लिया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक की डिक्की में छिपा हुआ 47.8 किलो गांजा बरामद किया और मौके पर ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपी ने इस तस्करी का किया खुलासा
पुलिस ने तस्कर से एक मोबाइल फोन और बाइक भी जब्त की है जिसका इस्तेमाल तस्करी में किया जा रहा था. प्राथमिक पूछताछ में तस्कर ने खुलासा किया है कि यह गांजा सीमावर्ती क्षेत्र से लाकर जिले में सप्लाई करने का प्रयास किया जा रहा था. पुलिस अब तस्कर के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है. इस मामले में छापेमारी अभियान जारी है.
जिला के SP ने क्या कहा
इस घटना के बाद से इलाके में तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है, और पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को लेकर अपराधी सतर्क हो गए हैं. SP शौर्य सुमन ने कहा कि जिले में अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम कसने के लिए यह अभियान जारी रहेगा.
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .