बेतिया में मासूम की मौत से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका में ननद की बेटी हिरासत में

Bihar News: बेतिया के नया टोला इलाके में शुक्रवार सुबह एक सात माह के मासूम की सड़क पर संदिग्ध हालत में मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी.

By Anshuman Parashar | November 22, 2024 8:55 PM
feature

Bihar News: बेतिया के नया टोला इलाके में शुक्रवार सुबह एक सात माह के मासूम की सड़क पर संदिग्ध हालत में मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. बच्चे की पहचान बगहा निवासी शाहिद अली और आफरीन रशीद के पुत्र शादिक अली के रूप में हुई. माता-पिता घटना के बाद से बदहवास हैं.

घटना का विवरण

घटना की सुबह मां आफरीन और पिता शाहिद अपने बच्चे के साथ घर में सो रहे थे. अचानक मोहल्ले में शोरगुल मचा, जिसके बाद उन्होंने देखा कि उनका बच्चा बेड से गायब था. जब बाहर देखा तो सड़क पर मासूम का शव पड़ा मिला. परिजन तुरंत बच्चे को लेकर GMCH पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आफरीन ने पुलिस को दिए बयान में अपनी ननद की बेटी पर मासूम को छत से फेंककर हत्या करने का आरोप लगाया है. युवती को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

FSL टीम कर रही जांच

घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल की टीम को बुलाया, जिसने घटनास्थल का मुआयना किया. बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. SDPO विवेक दीप ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में अलग-अलग जगहों से मिले पांच शव, जिले में फैली सनसनी

पिछले विवाद से हत्या की आशंका

परिजनों ने बताया कि 10 दिन पहले घर में 40 हजार रुपए की चोरी हुई थी. चोरी का शक ननद की बेटी पर था, जिसके बैग से पैसे बरामद हुए थे.बैग से पैसे बरामद होने के बाद उसे फटकार लगाई गई थी. परिवार को शक है कि इसी विवाद के बदले में उसने मासूम की हत्या की होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version