Bihar News: गुस्से में पुरुष का होंठ चबा गई महिला, गंभीर हालत में घायल हायर सेंटर रेफर
Bihar News: विवाद के कारण का अब तक पता नहीं चला है. दोनों पक्ष इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है कि महिला ने रामचंद्र यादव को होठ को निशाना क्यों और कैसे बनाया.
By Ashish Jha | May 8, 2025 1:31 PM
Bihar News: बेतिया. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नवलपुर में एक महिला ने गुस्से में आकर एक अधेड़ के होंठ को दांत से कटकर शरीर से अलग कर दिया. जख्मी अधेड़ की पहचान नवलपुर थाना क्षेत्र के चौबेटोला गांव निवासी 50 वर्षीय रामचंद्र यादव के रूप में हुई है. घटना देर शाम की बताई जा रही है. स्थानीय योगापट्टी सीएचसी के डॉक्टर आजाद ने बताया कि रामचंद्र यादव का होठ एक महिला द्वारा काटकर अलग कर दिया गया था. गंभीर हालत को देखते हुए जीएमएसीएच बेतिया के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस आवेदन मिलने का इंतजार कर रही है, वैसे इलाके में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
विवाद के दौरान हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार रामचंद्र यादव की अपने गांव की ही एक महिला से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने रामचंद्र यादव के होंठ को काटकर मांस अलग कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सीएचसी के डॉक्टर ने बताया कि घायल को लाया गया था उसका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है. उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
अब तक पुलिस से शिकायत नहीं
रामचंद्र यादव के परिजनों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया और उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जीएमसीएच में घायल रामचंद्र यादव का इलाज किया जा रहा है. वही इस संबंध में एसआई राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी नहीं मिली है. पीड़ित द्वारा पुलिस को आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .