18 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ बाइक जब्त

नौरंगिया थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान मदनपुर-पनियहवा मुख्य सड़क मार्ग में अवस्थित मुसहरी मोड़ के पास जंगल से लावारिस स्थिति में पड़ी एक बाइक पर लदी 18 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

By SATISH KUMAR | August 1, 2025 6:34 PM
an image

हरनाटांड़. नौरंगिया थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान मदनपुर-पनियहवा मुख्य सड़क मार्ग में अवस्थित मुसहरी मोड़ के पास जंगल से लावारिस स्थिति में पड़ी एक बाइक पर लदी 18 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पुलिस ने रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 आर 9701 बाइक सहित शराब को जब्त कर लिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नौरंगिया पुलिस रात में गश्ती करते हुए हनुमानगढ़ी की ओर जा रही थी. उसी दौरान एक बाइक पर दो लोग उक्त शराब की खेप लेकर उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे थे. जिसके बाद पुलिस टीम ने बाइक का पीछा किया तो बाइक सवार बाइक व बोरी को मुसहरी मोड़ के पहले ही जंगल में छोड़ कर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस बोरी को खोल कर देखी तो उसमें से 48 बोतल (18 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. वहीं नौरंगिया पुलिस फरार तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version