Bettiah : मोदी सरकार के 11 साल होने पर हुई संकल्प सभा
विधायक राम सिंह ने विधानसभा क्षेत्र में हुई संकल्प सभा मे भाग लिया.
By ISRAEL ANSARI | June 15, 2025 4:43 PM
बगहा.
विधायक राम सिंह ने विधानसभा क्षेत्र में हुई संकल्प सभा मे भाग लिया. ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 11 साल पूरे होने पर भाजपा प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. भाजपा सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, 11 साल, कार्यक्रम के अंतर्गत, ग्राम चौपाल, संकल्प सभा, प्रदर्शनी, योगा, मंडल चौपाल,पंचायत चौपाल सहित अन्य कार्यक्रम कर रही है. इसी क्रम में रविवार को चिउटाहा मंडल के ग्राम जीतपुर, चौतरवा मंडल के ग्राम लगुनाहा एवं परसौनी मंडल के कॉमन प्लॉट में संकल्प सभा हुई. मुख्य अतिथि विधायक राम सिंह थे. कार्यक्रम में चिउटाहा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, चौतरवा मंडल अध्यक्ष दीपू शाही, परसौनी मंडल के अध्यक्ष अरविंद दुबे सहित बब्लू मिश्रा, बच्चा पांडेय, प्रमोद प्रसाद काजू, दिनेश राव , मंडल महामंत्री अमर प्रसाद , दुर्गा दयाल राव , पप्पू राव , रंजीत तिवारी, कर्मबीर मिश्रा , पूर्व मंडल अध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता , बब्लू मिश्रा जी, सुदामा खरवार , अजय चौबे , विजय राव जी, शिवपूजन गुप्ता , चित्रसेन बाला एवं अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .