प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय खरीफ महोत्सव का हुआ आयोजन, दिया गया प्रशिक्षण

स्थानीय ई-किसान भवन में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय खरीफ महोत्सव का आयोजन हुआ.

By SATISH KUMAR | May 29, 2025 6:58 PM
an image

रामनगर. स्थानीय ई-किसान भवन में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय खरीफ महोत्सव का आयोजन हुआ. इस प्रशिक्षण उपादान वितरण कार्यक्रम में वैज्ञानिक कृषि पदाधिकारी और प्रगतिशील किसानों ने प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार ने किया. इनके साथ प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमरनाथ ठाकुर, अंचल अधिकारी वेद प्रकाश, राजस्व अधिकारी कुंदन कुमार की मौजूदगी में सभी जनप्रतिनिधि किसानों को कृषि की नई तकनीक फसल प्रबंधन कीट प्रबंधन पर प्रशिक्षित किया गया. इनके साथ ही नरकटियागंज कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय आरपी सिंह, ऋतुल मनी, आशुतोष कुमार ने किसानों को खरीफ फसल के बेहतर उपज, रखरखाव, कीट प्रबंधन आदि के बारे में विस्तार से बताया. सही उपज के लिए उन्नत बीजों के बारे में बताया गया. साथ ही नई विधियों को अपना किसान अपनी पैदावार कैसे बढ़ा सकेंगे. उसका भी प्रशिक्षण दिया गया. बीएओ ने बताया किसानों को नई तकनीक फसल प्रबंधन कीट प्रबंधन पर प्रशिक्षित किया गया. मौके पर कृषि समन्वयक राजीव तिवारी, ललित राव, प्रदीप तिवारी, नीरज कुमार, जय किशन किसान सह मुखिया संघ प्रदेश उपाध्यक्ष स्मिता चौरसिया, विजय गिरी समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version