बगहा दो के छह पंचायतों में अगले माह उपचुनाव, 20 तक होगा नामांकन

प्रखंड बगहा दो के छह पंचायतों में वार्ड सदस्य और सरपंच के पंच के लिए उप चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही तैयारियां भी शुरू हो गई है.

By SATISH KUMAR | June 16, 2025 5:58 PM
an image

बगहा. प्रखंड बगहा दो के छह पंचायतों में वार्ड सदस्य और सरपंच के पंच के लिए उप चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही तैयारियां भी शुरू हो गई है. अगले महीने सात जुलाई को खरहट त्रिभौनी, लक्ष्मीपुर रमपुरवा, वाल्मीकिनगर, बैराटी बरियरवा, हरनाटांड़ तथा बलुआ छत्रौल में मतदान किया जायेगा. निर्वाचन आयोग की मंजूरी मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी बिडडू कुमार राम ने नामांकन दाखिल करने के लिए संबंधित पंचायती राज भवन पर आम नोटिस लगवा दिया है. साथ ही सभी आवेदकों को निष्पक्ष और संवैधानिक तरीके से अपने अपने पंचायत में मतदान कराने में चुनाव आयोग की सहयोग के लिए अपील किया गया. इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया की वार्ड सदस्य और सरपंच के पंच के लिए नामांकन दाखिल करने की तिथि 14 जून से 20 जून तक चलेगी. समीक्षा की तिथि 21 जून से 23 जून जबकि नामांकन वापसी की तिथि 24 व 25 जून निर्धारित है. बीडीओ ने बताया कि मतदान नौ जुलाई तथा मतगणना 11 जुलाई को संपन्न की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version