लौरिया. नगर पंचायत लौरिया अंतर्गत लौरिया एवं मरहिया पैक्स चुनाव में नामांकन वापसी तथा अभ्यर्थियों को सिम्बोल मिल गया. लौरिया में अध्यक्ष पद के लिए पिता पुत्र विनोद साह एवं कुणाल कुमार चुनाव मैदान में आमने-सामने अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं इसी पद पर निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार उर्फ मनु कुमार की पत्नी सुमन कुमारी अपने पति के पद को बचाने के लिए चुनाव मैदान में उतरी है. प्रबंध कार्यकारणी सदस्य के लिए सामान्य सदस्य पद के लिए तीन पद के लिए पांच अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं. जिनमें अजय दास, राजेश प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, शेषनाथ प्रसाद, महमूद मियां के नाम शामिल हैं. दो महिला पद पर नामांकन नहीं होने से रिक्त रह गया है. पिछड़ा वर्ग में पुरुष एवं महिला दोनों पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित होना लगभग तय माना जा रहा है. जिनमें पिंकी देवी एवं प्रमोद कुमार के नाम शामिल हैं. अति पिछड़ा वर्ग से महिला पद पर सरोज देवी का निर्विरोध निर्वाचित घोषित होना तय माना जा रहा है. पुरुष पद के लिए एक पद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिनमें पपू प्रसाद एवं गामा साह का नाम शामिल हैं. अनु जाति, अनु जन जाति पद के लिए शोभा देवी एवं लाल बाबू राम का निर्विरोध निर्वाचित घोषित होना तय माना जा रहा है. लौरिया पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार उर्फ मनु की पत्नी सुमन कुमारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल कुमार एवं उनके पिता विनोद प्रसाद चुनाव मैदान में आमने सामने हैं. वहीं मरहिया पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए नगर पंचायत लौरिया के उपमुख्य पार्षद किशोरी देवी ने अपना नामांकन अध्यक्ष पद से वापस ले लिया है. इस बार निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष लड्डू सिंह के पुत्र रघुराज प्रताप सिंह उर्फ नेहाल तथा पकडी मरहिया पंचायत के पूर्व मुखिया सगीर मियां चुनाव मैदान में आमने-सामने होंगे. प्रबंध कार्यकारणी सदस्य पद पर सभी कोटि पर चुनाव नहीं होंगे. इन सीटों पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित होना लगभग तय माना जा रहा है. इसकी जानकारी बीडीओ सह निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी जगदीश राम ने दी. बताया कि पैक्स में लड़ रहे अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह भी आवंटित किए गए. वहीं मरहिया पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए नगर पंचायत लौरिया के उपमुख्य पार्षद किशोरी देवी ने अपना नामांकन अध्यक्ष पद से वापस ले लिया है. इस बार निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष लड्डू सिंह के पुत्र रघुराज प्रताप सिंह उर्फ नेहाल तथा पकडी मरहिया पंचायत के पूर्व मुखिया सगीर मियां चुनाव मैदान में आमने सामने होंगे. प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद पर सभी कोटि पर चुनाव नहीं होंगे. कई सीटों पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित होना लगभग तय माना जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें