सड़क पर धू-धूकर जली कार,अफरातफरी

बेतिया-मैनाटांड़ पथ में उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, जब एक लक्जरी कार धू-धूकर जलने लगी.

By SATISH KUMAR | July 11, 2025 6:25 PM
feature

बेतिया. बेतिया-मैनाटांड़ पथ में उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, जब एक लक्जरी कार धू-धूकर जलने लगी. हालांकि कार में सवार दो लोग बाल बाल बच गये. घटना बेतिया मैनाटांड़ पथ में बानुछापर थाना क्षेत्र के अवरैया स्थित लक्ष्य आईटीआई के समीप की है. जहां अचानक बेतिया की ओर आ रही एक कार में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई. कार से आग की लपटें निकलते देख चालक और उस पर सवार लोग जान बचाकर भागे. देखते ही देखते आग पूरे कार को आगोश में ले लिया. धू-धू कर कार जलने लगा. सड़क के बीचो-बीच कार जलते देख लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाई. बेतिया के अग्नि शमन पदाधिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे कार में आग लगी थी. कार पर दो लोग सवार थे. दोनों सिकटा से बेतिया आ रहे थे. घटना में दोनों में से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version