Bettiah : आरओबी पर अनियंत्रित ट्रक से टक्कर में कार क्षतिग्रस्त, कोइ हताहत नहीं

नगर के ओवरब्रिज पर शनिवार की देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने कार को ठोकर मार दी. जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

By MADHUKAR MISHRA | June 15, 2025 6:05 PM
an image

—— शनिवार की देर रात घटी घटना, आरओबी पर मची अफरा तफरी, पहुंची पुलिस, ट्रक जब्त नरकटियागंज . नगर के ओवरब्रिज पर शनिवार की देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने कार को ठोकर मार दी. जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, संयोग अच्छा था कि कोई हताहत नहीं हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक को जब्त करते हुए चालक को पकड़ लिया. क्षतिग्रस्त कार में सवार दिउलिया निवासी सोनू कुमार को हल्की चोटें आई हैं. सोनू कुमार ने पुलिस को बताया कि दिउलिया से वह रात साढ़े नौ बजे बेतिया जाने के लिए निकला. कार में दो लोग सवार थे. कार जैसे ही आरओबी गोलंबरपर पहुंचा, तभी चावल से भरा एक ट्रक तेज रफ्तार में आकर कार में ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद कार को ओवरब्रिज के साइड रेलिंग में घसीटने लगी. हालांकि कुछ लोगों के शोर मचाने पर ट्रक चालक ब्रेक लगा दिया. मामले में कार मालिक आशीष कुमार ने शिकारपुर थाना में आवेदन सौंपा है. इधर पुलिस गिरफ्त में धराएं चालक के बारे में बताया जाता है कि वह मोतिहारी जिला का रहने वाला छोटू कुमार है. ट्रक नरकटियागंज के एक ट्रांसपोर्टर का है. चालक ने पुलिस को बताया कि वह नगर के चावल व्यवसायी जितेंद्र जायसवाल के पास से ट्रक में चावल लादकर मुजफ्फरपुर जा रहा था. ओवरब्रिज पर अचानक यह घटना घट गई. प्रभारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. ट्रक चालक को हिरासत में रखा गया है. मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version