Bettiah : मगरमच्छ के हमले में बच्चे की मौत

52 गढ़ी मंदिर के नजदीक पुरानी नहर में रविवार की शाम अभिषेक कुमार (07,) पिता कविराज को मगरमच्छ ने मार डाला.

By DIGVIJAY SINGH | June 15, 2025 9:12 PM
an image

त्रिवेणी कैनाल में स्नान के लिए गया था बच्चा वाल्मीकिनगर . टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के समीप रिहायशी क्षेत्र और नदी नालों में वन्य जीवों और मगरमच्छ, सांप आदि का आना-जाना बढ़ गया है. 52 गढ़ी मंदिर के नजदीक पुरानी नहर में रविवार की शाम अभिषेक कुमार (07,) पिता कविराज को मगरमच्छ ने मार डाला. ग्रामीणों के मुताबिक दोपहर में बच्चा पुरानी नहर त्रिवेणी कैनाल में स्नान के लिए गया था. तभी मगरमच्छ के हमले का शिकार हो गया. ग्रामीणों ने बच्चे को ढूंढने का काफी प्रयास किया. शाम में बच्चे का शव मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. पूरे गांव में इस घटना से शोक की लहर है. सूचना पर पहुंचे वाल्मीकिनगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक उत्तम ने बताया कि देर शाम बच्चे का शव ग्रामीणों के सहयोग से बरामद कर लिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version