बगहा. जिला सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज में लापरवाही व शिथिलता बरतने के साथ ड्यूटी में दो घंटे से चिकित्सक के नदारद रहने मामले में प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार तिवारी को तलब किया है. साथ ही तत्काल प्रभाव से वेतन पर रोक लगा दिया है. बता दें कि बुधवार की दोपहर अनुमंडलीय अस्पताल में मारपीट के गंभीर मामले के साथ अन्य मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे. लेकिन अस्पताल में ड्यूटी में चिकित्सक दो घंटा तक नदारद रहे और मरीज बेड से लेकर फर्श तक चिकित्सक के इंतजार में बैठे रहे. हालांकि कुछ मरीज परिजनों ने इसकी शिकायत एसडीएम बगहा गौरव कुमार समेत जिला सिविल सर्जन व डीएम तक शिकायत किया. वही जिला सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से प्रभारी उपाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार तिवारी का वेतन रोकने के साथ ही 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग किया है. वही सीएस ने स्पष्ट लिखा है कि चिकित्सीय सुविधा मरीजों को नहीं मिल रही है. 5:15 बजे से लेकर 2 घंटे तक चिकित्सीय सेवा नहीं मिली है. स्पष्टीकरण 24 घंटे के अंदर समर्पित करें. यह आपके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही है. बता दें अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को नगर के वार्ड नंबर 12 नरईपुर विकास बारी व उनकी पत्नी मनीषा बारी अपनी 21 वर्षीय पुत्री आस्था कुमारी का पेट दर्द का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे. लेकिन डॉक्टर नदारद थे. वहीं अस्पताल में जीएनएम व एएनएम स्वास्थ्य कर्मी ही मौजूद थे. लगभग दो घंटे चिकित्सक का इंतजार करना पड़ा. इस दौरान दर्जनों मरीज परेशान रहे. इस अव्यवस्था को देखते हुए विकास बारी समेत अन्य मरीज परिजनों ने एसडीएम बगहा, जिला सर्जन डॉ. विजय कुमार को फोन पर पूरी जानकारी दी थी. हद तो यह कि प्रशिक्षण ले रहे आयुष चिकित्सक तक यहां इलाज करते है.
संबंधित खबर
और खबरें