बेतिया . लौरिया अंचल के कंधवलिया में अतिक्रमण हटाने के दौरान 25 में मात्र एक घर तोड़े जाने के खिलाफ लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां वाद दायर किया गया है. इस संबंध में सज्जाद हुसैन ने डीपीजीआरओ के यहां आवेदन देते हुए सीओ पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. इस मामले में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से संबंधित लोक प्राधिकार से प्रतिवेदन की मांग की है. सज्जाद ने बताया है कि लौरिया सीओ ने सितंबर 2024 में बगही पंचायत के कंधवलिया गांव में अतिक्रमणवाद के खिलाफ 25 लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था, लेकिन केवल एक मात्र रइस अहमद के घर पर ही बुल्डोजर चलाया गया. शेष 24 अतिक्रमणकारियों को जस का तस छोड़ दिया गया. इस पर बाकी अतिक्रमणकारियों ने सीओ पर अपनी पकड़ का धौस जमाते हुए रइस अहमद पर ताना कसना शुरु कर दिया. इस सदमा को रईस अहमद बर्दाश्त नही कर पाये तथा हार्ट अटैक से रइस अहमद की मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें