Bettiah : गंडक नदी में डूबे बच्चों के परिजनों को दी सांत्वना

खालवा पट्टी पहुंचकर बीते दिन गंडक नदी में डूबने से मृत पांच बच्चों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी.

By ISRAEL ANSARI | June 15, 2025 5:15 PM
an image

भितहा.

सांसद सुनील कुमार और पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह ने धनहा थाना क्षेत्र के कठार पंचायत के खालवा पट्टी पहुंचकर बीते दिन गंडक नदी में डूबने से मृत पांच बच्चों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. कहा कि आपके हर दुख सुख में हम साथ खड़े हैं. सांसद कुमार ने भितहा अंचलाधिकारी मनोरंजन शुक्ला और मधुबनी अंचलाधिकारी नन्दलाल राम से दूरभाष पर बात अविलंब सरकारी सहायता दिलवाने की बात कही. सांसद ने कहा कि यह बहुत ही हृदय विदारक घटना है. इसे पूरा जिला हिल गया है. इस परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. इसमें बिना किसी देर किए ही सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि अविलंब मुहैया करने का प्रयास किया जाएगा. सांसद के साथ जिला पार्षद सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र गुप्ता,प्रखंड अध्यक्ष मधुबनी जदयू दूधनाथ कुशवाहा, डॉ.बीपी सिंह यादव,प्रदीप सिंह,रामप्रित सिंह,अनिल दास,राकेश सिंह,सहित जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version