कांग्रेस ने समाहरणालय व डीआरसीसी में की तालाबंदी समेत धरना-प्रदर्शन

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा डीआरसीसी के गेट पर एवं जिला युवा कांग्रेस की ओर से समाहरणालय के गेट पर धरना-प्रदर्शन और तालाबंदी करते हुए कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के विरोध में नारेबाजी की.

By SATISH KUMAR | June 12, 2025 6:16 PM
an image

बेतिया. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा डीआरसीसी के गेट पर एवं जिला युवा कांग्रेस की ओर से समाहरणालय के गेट पर धरना-प्रदर्शन और तालाबंदी करते हुए कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के विरोध में नारेबाजी की. यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीबी श्रीनिवास के नेतृत्व में दोपहर के समय समाहरणालय गेट पर तालाबंदी कर दी. कांग्रेसी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के गेट पर चढ़ गए और सरकार के विरोध में नारेबाजी की. बीबी श्रीनिवास ने कहा कि चार करोड़ बिहार आज बिहार से बाहर पलायन करके काम करने के लिए मजबूर हैं. सरकार नौकरी में धांधली करके अपने लोगों को प्रवेश करा रही है. कांग्रेस के पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी व पूर्व जिला अध्यक्ष भारत भूषण दुबे ने कहा कि बेरोजगार दर-दर भटक रहे हैं. गरीब मजदूर रोजी-रोटी के तलाश में रोज पलायन कर रहे हैं, लेकिन बेतहाशा पलायन को रोकने और बेरोजगारों को रोजगार देने की दिशा में बिहार सरकार पूर्णताया विफल है. बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा पीढ़ी रास्ता भटक कर अपराध की दलदल में छलांग लगाने को अभिशप्त है. आईटी सेक्टर के मामले में समृद्ध बिहार के युवा रोजगार के अभाव में साइबर अपराध की दुनिया में निरंतर कदम बढ़ाते जा रहे हैं. धरना देने वालों में वरिष्ठ नेता शेख कामरान, राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल तिवारी, जिला को-ऑर्डिनेटर शिशिर श्रीवास्तव, विनय कुमार यादव, शिव पुजारी, अरशद कमल, रंजीत पटेल, मो. एजाज, रविंद्र चौहान, मंजू राम, वसी अहमद, ब्रह्मानंद पांडेय, अनीसुर्रहमान, अबुल कलाम जौहरी, विनय कुमार शाही, विजय कुमार पुष्प, शाही कुमार राय, अभिषेक आनंद, वेद प्रकाश द्विवेदी, उदय चंद्र झा, समीक्षा शर्मा, डाॅ अबुलैश हसन, मोहम्मद एजाज, सुभाष प्रसाद, मोहम्मद हसन, उमेश कुमार पटेल, रमाशंकर दूबे, कासीम अंसारी, वसी अहमद, दिलीप पटेल, राजमणि मिश्रा, शिवरतन यादव, राशिद हैदर, ठाकुर अनुराग सिंह, रमाशंकर दूबे, रवि भूषण त्रिपाठी, विकास दूबे, राकेश यादव, आनंद चौबे, जुबैर अहमद, गौपिन्द मिश्रा, यशवंत राय, अब्दुल्लाह खान, शिब्बू खान, चंद्रशेखर भारती, दिलीप पटेल, गौरव मिश्रा, सीतराज राम, तबरेज अहमद, रानी कुमारी, राजन दत्त द्विवेदी, हेमराज प्रसाद, कृष्णा सिंह यादव, विजय राम तुफानी, अजय वर्मा, छबीला पटेल, डाॅ कासीम अंसारी, मो फिरोज आलम, सौहैल आलम, मो. सहाबुद्दीन आलम, इमरान अली, जय प्रकाश यादव, बिष्णु कुमार, मो. इन्तजार खां, शेख शेराजुदीन, तौकीर अजीज, बदरूद्दीन खान आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version