मुजफ्फरपुर बालिका कांड के विरोध में कांग्रेस ने निकाला आक्रोश मार्च

मुजफ्फरपुर में चर्चित बालिका कांड के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने जोरदार आक्रोश मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.

By RANJEET THAKUR | June 2, 2025 9:47 PM
feature

कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह पटेल ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया. नगर के सोआबाबू चौक पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का पुतला फूंका गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज को शर्मसार करती हैं और इसके खिलाफ मजबूती से खड़ा होना सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बिहार सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देती है. लेकिन, दलित बेटी का सही से उपचार भी ना दिला सकी. उन्होंने सरकार से आतंकित करने वाले इस प्रकार के अपराधों को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की अपील की. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष भारत भूषण दुबे, रामाशंकर दुबे, सुधा मिश्रा, शेख कामरान, सौरव मिश्रा, उमेश पटेल, राज कुमार कुशवाहा, रानी कुमारी, दीपेंद्र कुमार मिश्र, शिव पुजारी, विजय कुमार पुष्प, रवि भूषण, गौरव मिश्रा, दीपू मिश्रा, मोहम्मद हसन खान, संदीप सहनी गोलू, सत्या ठाकुर, युस्मान अंसारी आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version