Bettiah : जिले में होगा चार प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का निर्माण

जिले के पशुपालकों के उनके पशुओं की देखभाल सहित उनके इलाज के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी चल रही है.

By MADHUKAR MISHRA | June 22, 2025 4:57 PM
an image

बेतिया . जिले के पशुपालकों के उनके पशुओं की देखभाल सहित उनके इलाज के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी चल रही है. विभाग इस ओर विशेष रूप से ध्यान दिया है. जिले में जहां-जहां आधुनिक संसाधन युक्त पशु चिकित्सालय नहीं है, वहां के लिए प्रथम स्तरीय पशु चिकित्सा निर्माण कराने की योजना बनाई है. इसके लिए जिले में चनपटिया, सिकटा, गौनाहा एवं बगहा एक में निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होने वाली है. सभी का निर्माण राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कराया जाना है. पशु चिकित्सालायों के निर्मण के लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है. जहां-जहां पशु चिकित्सा का निर्माण कराया जाना है, उसमें चनपटिया प्रखंड के कुमारबाग, जिसके लिए खाता संख्या 24, खेसरा संख्या 3409, सिकटा के बैशखवा यहां निर्माण कराने के लिए खाता संख्या दो, खेसरा संख्या 1825, रकवा 84, डिस्मिल, गौनाहा के लछनौता के खाता संख्या 123, खेसरा 336/1 रकवा 22 डीसमिल निर्धारित की गई है. इसी तरहह बगहा एक में चौतरवा के खाता संख्या 10,11, खेसरा संख्या 829 एवं 809 रकवा 4 एवं 18 डीसमितल भूमि चिह्नित की गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version