Bettiah : डुमरी-मुराडीह व मंझरिया पंचायत में 458.40 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का होगा निर्माण

मंझरिया और डुमरी-मुराडीह में उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.

By DIGVIJAY SINGH | June 8, 2025 5:11 PM
an image

पिपरासी. मंझरिया और डुमरी-मुराडीह में उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. वहीं पिपरासी में स्टेडियम बनाने के लिए भी टेंडर हो चुका है. बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के तरफ से निकाले गए संविदा के माध्यम से डुमरी-मुराडीह व मंझरिया पंचायत में 458.40 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होगा. मंझरिया पंचायत से पीएचसी की दूरी 15 किमी तो डुमरी-मुराडीह से आठ से दस किमी पड़ता है. इस कारण रात में व विशेष परिस्थिति में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा लेने में दिक्कत होती थी एएनएम भी सामुदायिक भवनों में उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित करती थी, जो व्यवस्थित रूप से संचालित करने में कठिनाई होती थी. लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र का अपना भवन बन जाने के बाद अन्य आधुनिक सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी. इसमें सामान्य रूप से प्रसव व अन्य प्राथमिक उपचार उपलब्ध हो जाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत पिपरासी के परसौनी में 200 मीटर ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम का भी टेंडर हो चुका है. इस तरह का यह प्रखंड का पहला स्टेडियम है. इसके निर्माण हो जाने से प्रखंड के बच्चों में खेल का विकास होगा. इस तरह खेल के स्टेडियम और स्वास्थ्य के लिए भवन के निर्माण होने से क्षेत्र में सुविधा बढ़ेगी. इसको लेकर लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त किया. विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र, खेल स्टेडियम के साथ ही मधुबनी में डिग्री कॉलेज के लिए भी बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के तरफ से 1357.15 लाख की लागत से टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और सड़क के साथ गंडक पार का विकास उनका प्राथमिकता में था जो सफल हो रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version