नगर निगम कार्यालय में घुस ठेकेदार पति ने किया हंगामा, गये जेल

योजना की जांच में अनियमितता मिलने से नाराज ठेकेदार पति प्रशांत कुमार ने बुधवार को नगर निगम कार्यालय पहुंच हंगामा किया.

By SATISH KUMAR | July 3, 2025 6:54 PM
feature

बेतिया. योजना की जांच में अनियमितता मिलने से नाराज ठेकेदार पति प्रशांत कुमार ने बुधवार को नगर निगम कार्यालय पहुंच हंगामा किया. आरोप है कि वें कार्यालय में घुस गाली गलौज करने लगे. समझाने गये नाजिर पर हमला कर दिया. इसको लेकर अफरातफरी मच गई. हालांकि निगम प्रशासन की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने तत्काल प्रशांत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. मामले में प्रशांत पर सरकारी कार्य में बांधा डालने, घटिया कार्य कराने तथा बिना जांच के राशि का भुगतान करने के लिए धमकी देने, सरकारी कर्मचारी से गाली गलौज करने, जान लेने की नीयत से हमला करने आदि के आरोप में गुरुवार को जेल भेज दिया गया. निगम के उपनगर आयुक्त मो. शाहिद के शिकायत पर पुलिस ने नगर के राजगुरू चौक निवासी प्रशांत कुमार के विरुद्ध यह कार्रवाई की है. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उपनगर आयुक्त मो. शाहिद ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि बेतिया नगर निगम अंतर्गत वार्ड नौ में संवेदक पूनम कुमारी के द्वारा 16.30 लाख का सड़क व नाला का निर्माण कराया गया है. जिसका भुगतान अभी लंबित है. इसकी गुणवत्ता की जांच कनीय अभियंता एवं सहायक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी के द्वारा कराई गई तो नाले के पानी का बहाव विपरीत दिशा में और सड़क क्षतिग्रस्त पाया गया. जांच में कार्य की गुणवत्ता संतोषप्रद नहीं पाई गई. निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है. जिससे आम जनों के साथ जान माल की हानि पहुंचने की संभावना है. यह सरकारी पैसे का वित्तीय गबन है. उपनगर आयुक्त ने पुलिस से बताया है कि बुधवार की दोपहर संवेदक के पति प्रशांत कुमार नगर निगम कार्यालय में जाकर जांच के विरुद्ध गाली गलौज करने लगे. बिना जांच कराए ही राशि का भुगतान करने की मांग करने लगे. इसी क्रम में नगर निगम के नाजिर बसवरिया निवासी साहेब अली जब प्रशांत कुमार को समझाने का प्रयास किया तो वें नाजीर पर जोर-जोर से चिल्लाने और गाली गलौज करने लगे. गाली देने से मना करने पर नाजीर के कार्यालय में घुसकर जान मारने की नीयत से हमला कर दिया. सरकारी कार्य में रुकावट डाला. निगम के अन्य कर्मियों ने नाजीर को बचाया. हंगामा के दौरान इसकी शिकायत नगर पुलिस से की गई थी. मौके पर पहुंची नगर पुलिस ठेकेदार के पति को गिरफ्तार कर ली थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version