दो माह में तीसरी बार बदला गया अंचल बगहा दो के सीओ का प्रभार

दो महीना में तीसरी बार अंचल बगहा दो के सीओ का प्रभार बदला गया.

By SATISH KUMAR | July 15, 2025 6:31 PM
feature

बगहा. दो महीना में तीसरी बार अंचल बगहा दो के सीओ का प्रभार बदला गया. अब अंचल बगहा दो के राजस्व अधिकारी रवि प्रकाश चौधरी को सीओ का प्रभार सौंपा गया है. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में राजस्व अधिकारी रवि प्रकाश ने सोमवार की देर शाम को ज्योति रानी से सीओ का पदभार ग्रहण किया. गौरतलब हो कि अंचल बगहा दो के सीओ निखिल कुमार के निलंबन के बाद से यह तीसरी बार है जब राजस्व अधिकारी को सीओ का प्रभार सौंपा गया है. इससे पूर्व भितहा के सीओ एवं वरीय उप समाहर्ता ज्योति रानी को सीओ का प्रभार सौंपा गया था. दो महीना में तीसरी बार प्रभार के आदान-प्रदान होने के बाद होने से अंचल का कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. दाखिल खारिज, परिमार्जन सहित महत्वपूर्ण कार्य समय से नहीं हो रहे हैं. ऐसे में रैयत लगातार अंचल का चक्कर लगा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पदभार ग्रहण करने के बाद सीओ रवि प्रकाश चौधरी ने बताया कि आम लोगों को समय से सेवाएं उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के लिए अब रैयत दारों का अंचल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. सभी कार्य समय से ऑनलाइन ही संपादित कर दिए जाएंगे.अनावश्यक रूप से अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने एवं कार्य को प्रभावित करने वाले पर होगी कार्रवाई

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version