बेतिया. इजरायली सरकार पर गाजा और इरान में जनसंहार का आरोप लगाकर मंगलवार को भाकपा माले ने कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन कर अमेरिका और इज़रायल की निंदा की. माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि हमारी पार्टी फ़िलिस्तीनी जनता के अपने राष्ट्र, सम्मान और आज़ादी के लिए चल रहे न्यायपूर्ण संघर्ष के साथ मज़बूत एकजुटता जाहिर करने के लिए आज हम सड़कों पर उतरे हैं. मुखिया नवीन कुमार ने भारत सरकार से यह मांग किया कि वह फ़िलिस्तीनी संघर्ष के प्रति अपने ऐतिहासिक समर्थन के अनुरूप स्पष्ट और सैद्धांतिक रुख़ अपनाए, और इज़रायल के साथ हर तरह का सैन्य और सुरक्षा सहयोग तुरंत समाप्त करे. मौके पर संजय यादव, जवाहर प्रसाद, सुरेन्द्र चौधरी, विनोद कुशवाहा, अशोक महतो, धर्मेन्द्र प्रसाद, अनिल सिंह, हेमंत साह, जवाहर प्रसाद, रिखी साह, अरूण तिवारी, मुरारी श्रीवास्तव, जितेन्द्र राम, रमाशंकर राम, योगेन्द्र यादव, प्रकाश माझी, योगेन्द्र चौधरी, जंगली माझी, महेन्द्र सहनी, रविन्द्र राम, राजेन्द्र पाल आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें